
सुशांत की मौत के बाद सुशांत समेत रिया के कई वीडियो वायरल हुए। रिया पर लोगों ने सोशल मीडिया पर जमकर भड़ास निकाली और निकाल रहे हैं। रिया के कई वीडियो एक के बाद एक वायरल हो रहे हैं जिसमे लोग तीखी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। वहीं बता दें कि सुशांत केस की जांच सीबीआई को सौंप दी है जिसके बाद सोशल मीडिया पर रिया का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमे उनके साथ महेश भट्ट भी है।इस वीडियो में रिया किसी चैनल को इंटरव्यू दे रही हैं। इस वीडियो में महेश भट्ट भी रिया के बगल में है। रिया उनके साथ ‘जलेबी’ में काम कर चुकी हैं। ये वीडियो उसी फिल्म के प्रमोशन का है। वीडियो में रिया बोलती हैं कि प्यार में एक या डेढ़ साल बाद लोग एक -दूसरे को मारने पर उतारू हो जाते हैं। वहीं इसके बाद लोगों ने रिया को फिर से ट्रोल करना शुरु कर दिया है। लोग इस बयान को सुशांत केस से जोड़कर देख रहे हैं।
रिया चक्रवर्ती बयान देती है कि प्यार में कुछ महीने बाद लोग बदलने लगते हैं। लेकिन प्यार को लेकर उनका नजरिया काफी गहरा हो गया, यह काफी रियल हो गया है। रिया कहती हैं, इसलिए मुझे लगता है कि शायद मैं जीवनभर सिंगल ही रहने वाली हूं।