सुशांत सिंह राजपूत केस सुर्खियों में बना हुआ है। सोशल मीडिया पर हर ओर सुशांत न्याय दिलाने की मांग की जा रही है औऱ सीबीआई की मांग की जा रही थी। वहीं केंद्र ने सुशांत केस की सीबीआई जांच की मांग के लिए हामी भरी। वहीं अब इस केस में सीबीआई की विशेष अपराध शाखा जांच करेंगे। इस केस की गुत्थी को सुलझाने के लिए सीबीआई और ED लग गई हैं. वहीं रिया से मनी लॉन्ड्रिंग मामले को लेकर पूछताछ के लिए ईडी ने समन भेजा था जिसके बाद शुक्रवार को रिया चक्रवर्ती मुंबई में ईडी के दफ्तर पहुंची. ईडी के दफ्तर जाते वक्त रिय कैमरे में कैद हुईं. रिया का चेहरे सफेद रंग के दुपट्टे और मास्क से ढका हुआ था। वहीं रिया से ईडी मनी लॉन्ड्रिंग मामले को लेकर पूछताछ करेगी. ईडी रिया से तीखे सवाल पूछ सकती हैं. रिया पर सुशांत सिंह के अकाउंट से 15 करोड़ निकालने का आरोप है. ईडी ये भी जानना चाहेगी कि क्यों सुशांत के अकाउंट से रिया को लाखों के ट्रांजैक्शन हो रहे थे. सुशांत सिंह राजपूत मौत मामले में अब जांच सीबीआई के पास है. इससे पहले मुंबई पुलिस की जांच के दौरान ही ईडी ने जांच शुरू कर दी थी.
ईडी को शक है कि सुशांत सिंह राजपूत के बैंक अकाउंट से रिया और उनके भाई के जरिेए पैसों का लेनदेन हुआ है. आरोप है कि रिया ने सुशांत के करोड़ों रुपये अपनी कंपनी में इंवेस्ट किए या इधर उधर भेजे। रिया के मुंबई के खार स्थिति फ्लैट को भी ईडी शक की निगाह से देख रहा है. इसी कारण ईडी ने रिया और उनके भाई को पूछताछ के लिए बुलाया है.