देहरादून : इस बात से सब वाकिफ है कि उत्तराखंड में नशे का कारोबार और सौदागर दोनों पैर पसार रहे है औऱ इस नशे के सौदेबाजी में अब महिलाएं भी पीछे नहीं हैं. महिलाएं भी शराब का नशीले पदार्थ का सौदा कर रही है. ऐसी ही एक महिला को गिरफ्तार करने में ऋषिकेश कोतवाली पुलिस को सफलता हाथ लगी है.
बरामद शराब की अनुमानित कीमत बाजार में 80,640 रुपये
दरअसल एसएसपी के आदेश पर ऋषिकेश क्षेत्र में अवैध रूप से नशीले पदार्थो एव शराब की तस्करी करने वालों के विरूद्ध अभियान चलाया गया। गिरफ्तारी के दौरान पुलिस टीम अवैध शराब की तस्करी और बिक्री करने वालों की धरपकड़ के लिए चंद्रभागा पुल पर चैकिंग कर रही थी। इसी दौरान पुलिस टीम ने चेकिंग के दौरान एक महिला को चेकिंग के लिए रोका दो उसमें (672 पव्वे) 14 पेटी अवैध देसी शराब जाफरान बरामद हुई जिसके बाद महिला को गिरफ्तार किया गया. बरामद शराब की अनुमानित कीमत बाजार में 80,640 रुपये बताई जा रही है. अभियुक्ता के विरुद्ध कोतवाली ऋषिकेश में आबकारी अधिनियम के अंतर्गत धारा 60 में मुकदमा पंजीकृत किया गया है।
अभियुक्त का नाम पता
1- रेखा साहनी पत्नी सुरेंद्र साहनी निवासी चंद्रेश्वर नगर चंद्रभागा ऋषिकेश, उम्र 21 वर्ष
बरामदगी
14 पेटी (672 पव्वे देशी शराब) अनुमानित कीमत- 80,640/-
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार ऋषिकेश क्षेत्र में अवैध रूप से नशीले पदार्थो एवं शराब की तस्करी व बिक्री के विरूद्ध अभियान लगातार जारी है। पुलिस से जानकारी मिली है कि गिरफ्तार महिला पहले भी शराब तस्करी के आरोप में जेल जा चुकी है। अभियुक्ता को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश कर जेल भेजा जाएगा।