Dehradunhighlight

ऋषिकेश : शराब तस्करी करने में महिलाएं भी आगे, एक महिला गिरफ्तार

amit shahऋषिकेश : तीर्थनगरी ऋषिकेश में शराब तस्करी के कई मामले सामने आ चुके हैं। ऋषिकेश पुलिस की सतर्कता से कई तस्कर पकड़े भी गए हैं जिनमे महिलाएं भी शामिल है। चेकिंग अभियान के तहत ऋषिकेश पुलिस ने कच्ची शराब की तस्करी करते 10 लीटर कच्ची शराब के साथ महिला को गिरफ्तार किया।

ऋषिकेश कोतवाली प्रभारी निरीक्षक रितेश शाह के नेतृत्व में अभी तक कई तस्करों पर शिकंजा कसा जा चुका है औऱ कई लीटर कच्ची शराब बरामद की गई है। कइय़ों को सलाखों के पीछे भेजा जा चुका है। जिसमे एक बार फिर पुलिस को कामयाबी हासिल हुई। बता दें कि पुलिस को स्थानीय लोगों की सूचना थी कि एक महिला शराब तस्करी कर रही है। जिस पर एक्शन लेते हुए पुलिस ने गुल रानी श्यामपुर के पास एक महिला कोे चैकिंग के लिए रोका तो उसके पास 10 लीटर कच्ची शराब बरामद हुई। जिसकी अनुमानित कीमत लगभग 10,000 रुपये बताई जा रही है।

पकड़ी गयी अभियुक्ता के विरुद्ध कोतवाली ऋषिकेश में आबकारी अधिनियम की धारा 60(1)क के अंतर्गत मुकदमा पंजीकृत किया गया है। जिसे समय से माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जायेगा।

Back to top button