ऋषिकेश : कोतवाली ऋषिकेश में तैनात महिला आरक्षी ने वर्दी के फर्ज के साथ मानवता का फर्ज भी निभाया. ड्यूटी के साथ उत्तराखंड पुलिस के जवान जनता के साथ तालमेल बैठाकर चल रहे हैं जिससे खाकी खूब वाहवाही लूट रही है. ऐसा ही हुआ ऋषिकेश कोतवाली में तैनात महिला आरक्षी के साथ. जिसनेे गर्भवती महिला को रक्तदान कर उसकी जान बचाई और अपना फर्ज अदा किया. गर्भवती महिला के परिजनों ने महिला आऱक्षी का धन्यवाद अदा किया.
महिला आरक्षी के साथ कोतवाली प्रभारी का अहम योगदान
दरअसल 10 दिसंबर यानी ऋषिकेश के सरकारी अस्पताल में एक गर्भवती महिला प्रमिला रावत पत्नी श्री कबूल रावत निवासी मंदार घनसाली टिहरी गढ़वाल को ऑपरेशन के लिए खून की जरुरत थी, जिसकी सूचना कोतवाली ऋषिकेश प्रभारी निरीक्षक ऋषिकेश रितेश शाह को दी गई. वहीं कोतवाली प्रभारी रितेश शाह ने तुरंत सभी कर्मचारियों-अधिकारियों की मीटिंग लेकर इच्छुक रक्तदाता को रक्तदान करने के लिए कहा. जिसमे सभी पुलिसकर्मी रक्तदान के लिए तैयार हुए. वहीं ऋषिकेश कोतवाली कार्यालय में नियुक्त महिला आरक्षी आशा ने तुरंत गर्भवती महिला को रक्तदान कर उसकी जान बचाई। इसमे अहम योगदान महिला आरक्षी के साथ-साथ कोतवाली प्रभारी रितेश शाह का भी है.
गर्भवती महिला के परिवारजनों द्वारा महिला आरक्षी एवं ऋषिकेश पुलिस के इस कार्य की प्रशंसा की गई है।