ऋषिकेश : ऋषिकेश देहरादून राजमार्ग पर सात मोड़ के पास एक स्कूटी अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी जिसमे सवार स्कूटी सवार युवक घायल हो गया। गनीमत रही की जनहानि नहीं हुई।
मिली जानकारी के अनुसार मामला मंगलवार सुबह करीबन 10 बजे का है। बता दें कि धनराज पुत्र मुकेश गली नंबर 2, 14 बीघा ऋषिकेश से रानीपोखरी की ओर स्कूटी पर जा रहा था। तभी अचानक स्कूटी अनियंत्रित होकर करीब 100 मीटर गहरी खाई में जा गिरी। जिसमें युवक को चोटें आई है। कोई जनहानि नहीं हुई है। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस और एसडीआरएफ की टीम ने रेस्क्यू कर युवक को बाहर निकाला। जिसके बाद 108 सेवा की मदद से युवक को राजकीय चिकित्सालय ऋषिकेश में लाया गया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद युवक को घर भेज दिया गया है।