देहरादून को नशा मुक्त करने के जिले भर में अभियान और शराब तस्करों के विरुद्ध कार्यवाही की जा रही है। वहीं शराब तस्करों पर शिकंजा कसने के लिए कई जगहों पर दबिश की जा रही है। दूसरे जिलों की पुलिस से लगातार सम्पर्क कर तस्करों पर शिकंजा कसा जा रहा है। डीआईजी और देहरादून एसएसपी ने नशा और शराब तस्करों पर कड़ा शिकंजा कसने के लिए पुलिस को निर्देश दिए हैं जिस पर पुलिस गंभीरता से काम कर रही है।
इसी के मद्देनजर ऋषिकेश कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक रितेश शाह के नेतृत्व में ऋषिकेश पुलिस द्वारा जगह-जगह चेकिंग अभियान चलाया गया है। अलग अलग क्षेत्रों में कई टीमें गठित कर शराब बिक्री की शिकायत मिलने वाले स्थानों और पुराने तस्करों के घरों आदि जैसे परशुराम चौक, जाटव बस्ती, चंदेश्वर नगर, मायाकुंड, होटल ढाबे आदि जगह पर अवैध शराब की धरपकड़ के लिए अभियान चलाया। छापेमारी के दौरान उप निरीक्षक के नेतृत्व पुलिस फोर्स के साथ टीम बनाकर छापेमारी की गई। उक्त छापेमारी का अभियान लगातार जारी रहेगा। छापेमारी के दौरान यदि कोई व्यक्ति शराब बेचता या अवैध शराब बरामद होती है, तो उसके विरुद्ध आबकारी अधिनियम के अंतर्गत कार्रवाई की जाएगी।