वहीं आज ऋषिकेश पुलिस ने भी मास्क न पहनने वालों पर बड़ी कार्रवाई की. इतना ही नहीं पुलिस ने एक अलग पहल की शुरुआत भी की। दरअसल ऋषिकेश पुलिस ने मास्क न पहनने वालों पर न सिर्फ कार्रवाई की बल्कि उनको मास्क भी बांटे और फिर जेब ढीली करवाई।
दरअसल डीआईजी-एसएसपी अरुण मोहन जोशी के निर्देश पर और कोतवाल रितेश शाह के नेतृत्व में ऋषिकेश पुलिस ने थाना गेट कोतवाली ऋषिकेश, चंद्रभागा पुल, घाट चौक पर चेकिंग अभियान चलाया और सड़क पर बिन मास्क के घूम रहे 35 लोगों का चालान तो किया ही साथ ही उनको फ्री में मास्क भी बांटा। पुलिस ने कुल मिलाकर 35 व्यक्तियों का चालान कर 3500 जुर्माना वसूला।