ऋषिकेश कोतवाली पुलिस ने लॉकडाउन के दौरान अनावश्यक भीड़ करने पर बारह लोगों पर मुकदमा दर्ज किया है। कोतवाल रितेश शाह ने बताया कि जाटव बस्ती निकट मॉडर्न स्कूल के पास से पांच और चंद्रभागा पुल से सात लोगों को अनावश्यक रूप से भीड़ करने पर गिरफ्तार किया गया है।
बता दें कि कल बीती शाम गश्त के दौरान जाटव बस्ती निकट मॉडर्न स्कूल के पास 5 व्यक्ति के द्वारा अनावश्यक रूप से भीड़ जमा की गई थी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर सभी को हिरासत में लिया। सभी 5 अभियुक्तो के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत कर आईपीसी की धारा 188, व आपदा प्रबंधन अधिनियम 2005 की धारा 51(ख) के अंतर्गत कार्रवाई की जा रही है।
वहीं दूसरा मामला भी ऋषिकेश कोतवाली का बीती देर शाम का है जहां गश्त के दौरान चंद्रभागा पुल के पास 7 व्यक्तियो के द्वारा अनावश्यक रूप से भीड़ जमा की गई थी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर सभी को हिरासत में लिया और। 5 अभियुक्तो के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत कर आईपीसी की धारा 188, व आपदा प्रबंधन अधिनियम 2005 की धारा 51(ख) के अंतर्गत कार्रवाई की जा रही है।