Dehradun : ऋषिकेश पुलिस की कार्रवाई लगातार जारी, दो और चरस तस्कर धरे, बाइक सीज - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

ऋषिकेश पुलिस की कार्रवाई लगातार जारी, दो और चरस तस्कर धरे, बाइक सीज

Reporter Khabar Uttarakhand
2 Min Read
Breakinh uttarakhand news

Breakinh uttarakhand newsऋषिकेश : उत्तराखंड में नशे का कारोबार औऱ नशे के सौदागरों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. इसकी रोकथाम के लिए पुलिस द्वारा कई अभियान चलाए जा रहे हैं साथ ही अभी तक कई आऱोपियों को जेल भी भेजा जा चुका है लेकिन पुलिस की नशे के सौदागरों पर पैनी नजर है. इसी क्रम में एसएसपी के निर्देश पर ऋषिकेश में भी नेश के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है जिसमे अब तक कई नशे के सौदागरों को जेल भेजा जा चुका है.

वहीं आगामी पंचायती चुनाव के दृष्टिगत अवैध नशा-तस्कर, अवैध मादक पदार्थों की रोकथाम के लिए एसपी ग्रामीण और क्षेत्राधिकारी ऋषिकेश के निकट पर्यवेक्षण में विशेष अभियान चलाया गया। इसी के चलते प्रभारी निरीक्षक रितेश शाह के नेतृत्व में क्षेत्र में अलग-अलग पुलिस टीमें बनाकर क्षेत्र में चेकिंग के लिए अलग अलग स्थानों पर रवाना किया गया। जिस पर गठित टीम ने तहसील चौक के पास से दो युवकों को गिरफ्तार किया औऱ साथ ही उनके पास से 100-100(कुल 200 ग्राम) अवैध चरस बरामद हुई. जिनके विरुद्ध कोतवाली ऋषिकेश में एनडीपीएस अधिनियम के अंतर्गत मुकदमा पंजीकृत कर कार्यवाही की गई और उनकी मोटरसाइकिल UK14-E- 8440 को मोटर अधिनियम के अंतर्गत सीज किया गया है। वहीं दोनों आरोपियों को मा० न्यायालय के समक्ष पेश कर जेल भेजा गया।

अभियुक्त का नाम पता

1- गौरव रावत पुत्र जीत सिंह निवासी- भटोवाला रोड महेरा बस्ती श्यामपुर ऋषिकेश, उम्र 20 वर्ष

2- विशाल पुत्र मंजीत सिंह निवासी-  गली न 3 गीता नगर आईडीपीएल ऋषिकेश, उम्र 25 वर्ष

बरामदगी 

1- 100-100(कुल 200 ग्राम)अवैध चरस,  अनुमानित कीमत लगभग कीमत- 40,000

2- मोटरसाइकिल स्प्लेंडर नंबर UK14 E 8440

पुलिस टीम

1-उप निरीक्षक सोमेश उनियाल

2- आरक्षी 1720 सोनी कुमार

3-आरक्षी 1645 सचिन।

  4-1161 अनित कुमार

Share This Article