ऋषिकेश : कोरोना वायरस संक्रमण के मध्यनजर पूरे देश को लॉकडाउन किया गया है। वहीं इस बीच ऋषिकेश क्षेत्र में पान का खोखा खोलने पर ऋषिकेश पुलिस ने कार्रवाई करते हुए हिरासत में लिया।
कोविद-19 करोना वायरस के संक्रमण से बचाव और रोकथाम के लिए देहरादून डीआईजी और एसएसपी ने पुलिस को व्यवस्था बनाने के निर्देश दिए और साथ ही नियमों का उल्लंघन करने वालों पर कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए। जिसके चलते लॉकडाउन के बीच पान का खोलने पर अनावश्यक भीड़ जमा करने पर पुलिस ने एक व्यक्ति पर कार्रवाई करते हुए मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार किया जिसे समय से माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जाएगा