Big NewsDehradun

ऋषिकेश : गंगा घाट के किनारे मिला नवजात का शव, मौके पर पहुंची पुलिस

Breaking uttarakhand news

ऋषिकेश : ऋषिके के त्रिवेणी घाट से सटे नाव घाट गंगा तट पर उस वक्त हड़कंप मच गया जब वहां लोगों ने एक नवजात का शव पड़ा देखा। इसकी सूचना पुलिस को दी गई। मौके पर त्रिवेणी घाट चौकी इंचार्ज उत्तम रमोला पुलिस टीम के साथ पहुंचे। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचायत नामा की कार्रवाई की और शव को पोस्टमार्टम के लिए एम्स ऋषिकेश भेजा। ये खबर ऋषिकेश में आग की तरह फैल गई।

कोतवाली पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार आज गुरुवार दोपहर करीब 12.45 बजे पुलिस को नाव घाट के समीप गंगा किनारे एक नवजात शिशु का शव पड़े होने की सूचना मिली। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचायत नामा की कार्रवाई की। जानकारी मिली है कि प्रथम दृष्टतया डिलीवरी के समय शिशु के मृत होने के बाद गंगा में विसर्जित करने के उद्देश्य से शव को गंगा में प्रवाहित किया गया होगा। जानकारी मिली है कि शव करीब 24 घंटा पुराना है। नवजात की नाल नहीं काटी गई है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

Back to top button