ये है पूरा मामला
गौर हो कि बीते दिन 2 जून को ऋषिकेश कोतवाली क्षेत्र में रात करीब 8 बजे हाट बाजार आई.डी.पी.एल. में एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी थी। सूचना मिलते ही कोतवाली ऋषिकेश से प्रभारी निरीक्षक मय फोर्स के घटनास्थल पर रवाना हुए। घटनास्थल पर पहुंचकर एंबुलेंस के जरिए घायल को तत्काल एम्स अस्पताल लाया गया। जहां कुछ देर बाद डॉक्टरों ने घायल को मृत घोषित कर दिया गया।
मृतक व्यक्ति के परिवारजनों ने इसकी लिखित में तहरीर दी. जिसके बाद कोतवाली ऋषिकेश में मुकदमा पंजीकृत किया गया औऱ तेजी से जांच की गई। मामले की गंभीरता को देखते एसएसपी निवेदिता कुकरेती ने हॉट बाजार आईडीपीएल में घटित घटना के तुरंत खुलासे और आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिए. जिस पर तुरंत एक्शन लेते हुए पुलिस की 5 टीमों (2 सादा 3 वर्दी) ने छानबीन की। तत्काल कंट्रोल रूम के माध्यम से घटना/ अभियुक्त संबंधी जानकारी देकर चेकिंग अभियान भी चलाया गया।
हरिद्वार के कनखल से आरोपी गिरफ्तार
मामले की गंभीरता को देखते हुए तत्काल जगह-जगह पर अभियुक्त की गिरफ्तारी के लिए चेकिंग की कार्रवाई की गई। घटनास्थल से आसपास के दुकानदारों से पूछताछ के दौरान बताए गए हुलिए से संबंधित संदिग्धों से पूछताछ की गई। मुखबिर की सूचना पर जगजीतपुर,थाना कनखल (हरिद्वार) से अभियुक्त को सिल्वर कलर की स्प्लेंडर मोटरसाइकिल संख्या UK08-AE-1637 के साथ गिरफ्तार किया गया.
इसलिए की प्रेमिका के भाई की हत्या
सख्ती से पूछताछ करने पर उसके द्वारा बताया गया कि उन्होंने ही हाट बाजार आईडीपीएल में एक व्यक्ति को गोली मारी थी. साथ ही बताया कि उन्होंने पकड़ने जाने के डर से तमंचा और खून लगी कमीज को आईडीपीएल में ही झाड़ियों में छुपा दिया था और वहां से भागकर रात में हरिद्वार हर की पौड़ी में रहा जो की अभी अब अपने घर लक्सर जा रहा था। बताया कि वो मृतक की बहन से प्यार करता था लेकिन उसकी शादी कही और फिक्स कर दी थी जिसकी खुंदक में उसने हत्या की.
मृतक का नाम पता
दीपक उर्फ रिंकू पुत्र सूरज सिंह निवासी मनसा देवी श्यामपुर ऋषिकेश
अभियुक्त का नाम पता
राजीव सैनी पुत्र स्वर्गीय राजेंद्र सैनी, निवासी- मोहम्मदपुर कुन्हारी, पोस्ट- सुल्तानपुर, थाना- पथरी, जिला हरिद्वार। उम्र 23 वर्ष।
बरामदगी
1- तमंचा (कट्टा)- 315 बोर
2- 1 खाली खोखा (फायर किया हुआ)
3- 2(दो) जिंदा कारतूस- 315 बोर
4- वाहन स्प्लेंडर UK08-AE-1637
5- अभियुक्त की खून से सनी कमीज