ऋषिकेश : उत्तराखंड में कोरोनावायरस का कहर बढ़ता जा रहा है। कोरोनावायरस ने पुलिस विभाग में भी कहर बरपाना शुरू कर दिया है। आपको बता दें कि हरिद्वार समेत कई जिलों में पुलिस अधिकारी और कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। तो वहीं बड़ी खबर ऋषिकेश आईडीपीएल चौकी से है। एक और जहां ऋषिकेश एम्स में कई कोरोना के मरीज सामने आ रहे हैं तो वहीं ऋषिकेश पुलिस कर्मचारी और अधिकारी भी कोरोना की चपेट में आ रहे हैं। जी हां बता दें कि ऋषिकेश के आईडीपीएल पुलिस चौकी में सिपाही कोरोना पॉसिटिव पाया गया है। सिपाही के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद एहतियात के तौर पर चौकी के अधिकारियों कर्मचारियों को आइसोलेट किया गया है। फिलहाल IDPL चौकी के सभी कार्य श्यामपुर चौकी से किये जायेंगे।