Dehradun

ऋषिकेश : चोरी कर दोस्तों संग करता था मौज-मस्ती, कोतवाली पुलिस ने धर-दबोचा

Breaking uttarakhand newsऋषिकेश : ऋषिकेश पुलिस ने शीशे के दरवाजे खोलने में एक्सपर्ट टप्पेबाज को मुखबिर की सूचना पर गिरफ्तार किया साथ ही उसके पास से चोरी किए गए रुपये औऱ सामान भी बरामद किए.

दरअसल 24 नवंबर ऋषिकेश कोतवाली में शिकायतकर्ता पुनीत त्यागी पुत्र श्री शिवनाथ त्यागी निवासी गणेश विहार ने पुलिस को चोरी की तहरीर दी. शिकायतकर्ता ने पुलिस को बताया था कि कृष्ण कुमार नाम का कर्मचारी 4 महीने से उनकी दुकान में काम कर रहा था. बीती रात 1 लाख 77,350 रुपये वो ओम वैष्णव ट्रेडर्स गीता नगर से लेकर आया था, जो उसने ऑफिस की टेबल की दराज में रख दिए थे जिसे उसने चोरी किए और फरार हो गए। कोतवाली में तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज किया गया औऱ जांच शुरु की गई.

कोतवाल रितेश शाह ने किया टीम का गठन, कई जगह दबिश

एसएसपी के निर्देश पर कोतवाल रितेश शाह ने टीम का गठन किया और आरोपी की धड़पकड़ शुरु की गई. पुलिस ने मुखबिर तंत्रों को सक्रिया किया और कई जगहों के सीसीटीवी खंगाले. साथ ही सर्विलांस की मदद ली गई और कई टीमों द्वारा कई जगहों पर दबिश दी गई. वहीं पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर आरोपी को चंडीगढ़ पुल से नजीबाबाद जाने वाले रास्ते पर गिरफ्तार किया साथ ही मौके से पैसों से भरा बैग, नया फोन बरामद किया।

आरोपी ने किया खुलासा, चोरी कर दोस्तों संग करता था पार्टी

आरोपी ने पुलिस को बताया कि वो नशे का आदी है जो की चोरियां करता है. नशे की दवाइयों का भी सेवन करता है. उसका टारगेट वो दुकानें होती है जिनका दरवाजा शीशे का होता है. ऐसी दुकानों के दरवाजे को तोड़कर वो चोरी की घटना को अंजाम देता है। आरोपी ने बताया कि 23 नवंबर को उसने दुकान में कांच का दरवाजा खोलकर चोरी को अंजाम दिया और अपने घर हरिद्वार में छुपा दिए। कुछ चोरी के पैसों से उसने एक फोन खरीदा औऱ दोस्तों के साथ पार्टी की.

कई मामलों में जा चुका है जेल

पुलिस ने जब जांच की तो पता चला की आऱोपी पहले भी थाना रायवाला, कोतवाली ज्वालापुर औऱ कोतवाली हरिद्वार से चोरी के मामले में जेल गया है। वहीं अन्य जगहों से आरोपी के अपराधिक इतिहास की जानकारी जुटाई जा रही है। अभियुक्त को समय से माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जाएगा।

पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक रितेश शाह, उ.नि. उत्तम रमोला, उ.नि. चिन्तामणि मैठाणी, कांस्टेबल नवनीत सिंह नेगी, मनोज कुमार, सोनी कुमार, अनित कुमार शामिल थे.

Back to top button