
ऋषिकेश-गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग के हिंडोलाखाल के समीप भारी भरकम मलबा और बोल्डर आने से बुधवार को मार्ग बंद हो गया जो कि देर शाम 5 बजे खोला गया लेकिन फिर रात में मलबा आने से मार्ग बंद हो गया.
सड़क के दोनों ओर वाहनों की लगी लंबी कतार
वहीं राजमार्ग बंद होने के कारण दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गई. लोगों को घंटो दिक्कतों का सामना करना पड़ा। राजमार्ग बंद होने के कारण क्षेत्रों में समय पर दूध, सब्जी आदि आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति नहीं हो पाई है।
मतदान के लिए केंद्र तक नहीं पहुंच पाए लोग
बुधवार देर शाम तक राजमार्ग बंद होने के कारण कई लोग मतदान के लिए केंद्र तक नहीं पहुंच पाए. वहीं दूर-दराज जाने वालों को वहां जोखिम उठाकर सड़क पार करनी पड़ी। राजमार्ग पूरी तरह से ठप होने के कारण पुलिस को बड़े वाहन ऋषिकेश में ही रोकने पड़े। शाम पांच बजे मार्ग आवाजाही के लिए खुल गया था लेकिन फिर रात को मलबा आने से मार्ग बंद हो गया. फिर से वाहन दोनों ओर फंसे रहे.मशीन से मिट्टी हटाने का काम शुरू किया गया, लेकिन पहाड़ी से लगातार पत्थर बरसने के कारण मलबा हटाने का काम बाधित होता रहा। जेसीबी से लगातार मार्ग को खोलने का काम जारी है.