Big News : ऋषिकेश से आई बुरी खबर : खाई में गिरी कार, एक ही परिवार के 3 लोगों की मौत! - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

ऋषिकेश से आई बुरी खबर : खाई में गिरी कार, एक ही परिवार के 3 लोगों की मौत!

Reporter Khabar Uttarakhand
1 Min Read
Breaking uttarakhand news

Breaking uttarakhand newsऋषिकेश: ऋषिकेश में बड़े हादसे की खबर आ रही है। जानकारी के अनुसार नीलकंठ मोटर मार्ग बिजनी के पास एक ऑल्टो कार गहरी खाई में गिरी गई, जिससे कार में सवार तीन लोगों की मौत हो गई है। जबकि एक लड़की को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मीडिया रिपोर्ट में कहा जा रहा है कि हादसे का शिकार हुए लोग देहरादून कारगी चैक के रहने वाले हैं। परिवार किसी काम से अपने गांव कलजी खाल जा रहे था।

जानकारी के अनुसार लक्ष्मणझूला थानाक्षेत्र में सोमवार दोपहर बाद नीलकंठ मोटर मार्ग बिजनी गट्टूगाड के पास एक आल्टो कार संख्या ना07इÛ4702 अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी। एसडीआरएफ और पुलिस की टीम ने रेस्क्यू अभियान चलाया। कार में चार लोग सवार बताए गए हैं। जिनमें तीन की मौत मौके पर ही हो गई। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मृतकों की पहचान ओमप्रकाश (64), रामरखी (84), साक्षी (22) निवासी बलूनी गांव, कल्जीखाल, पौड़ी गढ़वाल के रूप में हुई है। जबकि 19 साल की अंजली गंभीर घायल है।

Share This Article