Big NewsDehradun

ऋषिकेश ब्रेकिंग : एसआई विनय शर्मा निलंबित, DGP से की थी मकान मालिक ने शिकायत

Breaking uttarakhand news

ऋषिकेश : ऋषिकेश आईएसबीटी पुलिस थाने में तैनात एक दरोगा को निलंबित कर दिया गया है। बता दें कि दारोगा पर अपनी मकान मालकिन के साथ कथित रूप से शराब के नशे में अभद्रता करने के आरोप है। वहीं इसकी शिकायत डीजीपी से की गई थी जिसके बाद दारोगा को निलंबित कर दिया गया है।

आईएसबीटी पुलिस थाने के प्रभारी शिशुपाल सिंह ने ने उसके निलंबन की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि एक महिला ने विनय शर्मा नामक दरोगा के खिलाफ शिकायत देकर आरोप लगाया था कि नशे की हालत में उसने महिला घर जाकर आपत्तिजनक व्यवहार किया. शिकायतकर्ता ने सोमवार को प्रदेश के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) अशोक कुमार से मुलाकात कर आरोपी अधिकारी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। इसके बाद कल उसे निलंबित करने के आदेश करते हुए मामले की जांच के आदेश दिये गये हैं।

Back to top button