दरअसल रवि कुमार जैन पुत्र स्वर्गीय राधेश्याम जैन निवासी 937 आवास-विकास कॉलोनी ऋषिकेश ने पुलिस को तहरीर देते हुए शिकायत की थी कि सोशल मीडिया फेसबुक पर चिकित्सक ने धार्मिक भावनाओं को भड़काने में अश्लील पोस्ट की गई, जिसके बाद कोतवाली पुलिस ने विभिन्न धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया और जांच शुरु की।
पुलिस ने जब जांच की तो बात सच निकली। जिस लड़ने ने वो पोस्ट की थी उसके बारे में जानकारी मिली कि छात्र का नाम आदिल अहमद है जो की एम्स अस्पताल में चतुर्थ वर्ष का छात्र है। छात्र को इसके बाद पूछताछ के लिए कोतवाली ऋषिकेश बुलाया गया जहां पर इसके द्वारा भड़काऊ पोस्ट को डालना स्वीकार किया गया है। छात्र ने बताया कि उसने उस पोस्ट के विषय में माफी वाली पोस्ट भी डाल दी है। उपरोक्त मुकदमे के संबंध में उक्त छात्र को गिरफ्तार किया गया और आगे की कार्रवाई की जा रही है।
नाम पता अभियुक्त
आदिल अहमद पुत्र स्वर्गीय मोहम्मद रैयाज निवासी- एमबीबीएस बॉयज हॉस्टल एम्स ऋषिकेश
मूल निवासी- A-1/15 ओम विहार, फेज- 5, उत्तम नगर, नई दिल्ली