Dehradunhighlight

ऋषिकेश : दिल्ली से आया युवक गंगा नदी में डूबा, टीम अभी तक कर रही तलाश

Breaking uttarakhand news

ऋषिकेश के मुनिकीरेती थाना क्षेत्र के नीम बीच में दिल्ली निवासी एक युवक गंगा में डूब गया। काफी खोजबीन के बाद भी युवक का कुछ पता नहीं चल पाया। घटना रविवार शाम की है। सूचना पाकर मौके पर मुनीकीरेती पुलिस पहुंची और एसडीआरएफ की टीम भी, जहां टीम को युवक के तीन अन्य साथी वहां मिले।

डूबे युवक के एक साथी ने बताया कि तपोवन स्थित सच्चा धाम आश्रम के पास वह कैफे चलाता है। पहाड़गंज दिल्ली निवासी संदीप शर्मा नाम का युवक 9 अक्टूबर को उनके कैफे में आया था। कैफे में सोने की व्यवस्था ना होने के कारण वह रात को सोने के लिए कहीं और चला गया। रविवार दोपहर में वह घूमने के लिए नीम बीच पर आ गए। बताया कि संदीप शर्मा कुछ देर बाद गंगा में नहाने की जिदद् करने लगा। उन्होंने मना भी किया लेकिन वो नहीं माना। देखते ही देखते वह गहरे पानी में चला गया और डूब गया।

पुलिस नेयुवक के बैग की चेकिंग की तो उसमे आधार कार्ड मिला। डूबे युवक की पहचान संदीप शर्मा पुत्र जगदीश चंद्र शर्मा निवासी निकट रामकृष्ण आश्रम मार्ग, वाराही माता मंदिर, पहाड़गंज दिल्ली के रूप में हुईष थाना प्रभारी निरीक्षक आरके सकलानी ने बताया कि तत्काल एसडीआरएफ, फ्लड कंपनी व जल पुलिस की टीम को मौके पर भेजा गया। काफी तलाश के बाद भी देर शाम तक युवक का कुछ पता नहीं चल पाया।

Back to top button