Dehradunhighlight

ऋषिकेश VIDEO : चलती कार में अचानक लगी आग, चालक ने ऐसे बचाई जान

ऋषिकेश हरिद्वार राष्ट्रीय राजमार्ग पर राजकीय महाविद्यालय के पास एक चलती कार में अचानक आग की लपटें उठने लगी जिससे लोगों में हड़कंप मच गया। जैसे ही चालक ने आग लगते देखा तो उसने कूदकर अपनी जान बचाई।

जानकारी मिली है कि कार में आग शार्ट सर्किट के कारण लगी है। घटना आज मंगलवार की दोपहर हरिद्वार मार्ग पर स्थित राजकीय महाविद्यालय के पास की है। एक कार चालक कार लेकर हरिद्वार से ऋषिकेश की ओर आ रहा था कि कार  के चालक ने बोनट से धुआं निकलता दिखाई। जिसके बाद उसने कार को सड़क के किनारे लगाया और नीचे उतर गया जिसके बाद कार धुं धू  कर जल उठी। जिसकी सूचना दमकल विभाग को दी गई। मौके पर पहुंची, दम कल अधिकारी हरीश मिश्रा के नेतृत्व में टीम ने आग पर 20 मिनट में काबू पा लिया । जिसके बाद बड़ी घटना होने से बच गई। अंकल अधिकारी का कहना है कि आग शार्ट सर्किट होने के कारण लगी है।

Back to top button