Entertainment

अंबानी परिवार के साथ डांस के दौरान Rihanna की फट गई ड्रेस, तस्वीरें हुई वायरल

इंटरनेशनल पॉप स्टार रिहाना (Rihanna) हाल ही में अनंत-राधिका के प्री-वेडिंग फंक्शन के लिए इंडिया आई थी। जहां सिंगर ने फंक्शन में अपनी परफॉरमेंस से चार चांद लगाए। ऐसे में अपनी परफॉरमेंस के दौरान सिंगर वार्डरॉब मॉलफंक्शन का शिकार हो गई। रिहाना की ड्रेस साइड से फट गई। जिसकी फोटोज इंटरनेट पर काफी वायरल हो रही हैं। बता दें की अनंत-राधिका के प्री-वेडिंग फंक्शन जामनगर में तीन दिन तक चले।

डांस के दौरान Rihanna की फट गई ड्रेस

अनंत-राधिका के प्री-वेडिंग फंक्शन में ग्लोबल सेंसेशन रिहाना परफॉर्म करने आई। इस दौरान उन्होंने ग्रीन शिमरी बॉडीकॉन गाउन पहना हुआ था। लुक को कॉम्पलिमेंट करने के लिए सिंगर ने ड्रेस को नेकलेस, इयररिंग्स और पिंक दुपट्टे के साथ स्टाइल किया।

View this post on Instagram

A post shared by Hanna (@rihannasbiiitch)

अपनी परफॉरमेंस में उन्होंने ‘डायमंड्स’, पोर इट अप, ‘रूड बॉय’ समेत अपने कई मशहूर ट्रैक पर पेरफराम किया। इसी दौरान वो वार्डरॉब मॉलफंक्शन का शिकार हो गई। वायरल तस्वीरों में देखा जा सकता है की रिहाना नीता अंबानी के साथ स्टेज पर है। इसी बीच सिंगर की ड्रेस की स्लीव्स अंडरआर्म की तरफ से फटी हुई दिखाई दे रही हैं।

rihanna dress torn at ambani's party

मनीष मल्होत्रा ने की थी ड्रेस डिजाइन?

रिपोर्ट्स की माने तो सेलिब्रिटी डिजाइनर मनीष मल्होत्रा ने इस फंक्शन में सेलेब्स की ड्रेस डिज़ाइन की थी। हालांकि इसको लेकर कोई ऑफिशियल कन्फर्मेशन नहीं आई। ऐसे में अब कहा ये भी जा रहा है की रिहाना की ड्रेस को भी मनीष मल्होत्रा द्वारा ही डिज़ाइन किया गया था।

Rihanna ने इतनी फिर्स की थी चार्ज

हालांकि रिहाना की ड्रेस मॉलफंक्शन पर किसी का ज्यादा ध्यान नहीं गया। सभी को सिंगर का व्यवहार काफी पसंद आया। रिहाना की एक वीडियो भी काफी वायरल हो रही है जिसमें वो पैपराजी के साथ पोज़ देती नज़र आ रही है। बता दें कि रिहाना ने अपनी परफॉरमेंस के लिए करीब आठ से नौ मिलियन डॉलर चार्ज किया। जो की लगभग 66 से 74 करोड़ के बीच है।

Back to top button