उत्तराखंड लेखपाल पटवारी भर्ती परीक्षा में पेपर लीक मामले में एसआईटी ने एक रिटायर्ड टीचर को गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि इस टीचर ने अभ्यर्थियों से रकम तय की थी और उन्हे पेपर सॉल्व कराने के लिए रिजार्ट में ले गया था।
- Advertisement -
दरअसल एसआईटी लेखपाल पटवारी भर्ती परीक्षा के पेपर लीक मामले की जांच कर रही है। इसी दौरान एसआईटी को लक्सर के पीतपुर के रहने वाले रिटायर्ड टीचर अभयराम के बारे में जानकारी मिली। पता चला कि अभयराम ने छह अभ्यर्थियों से बात की थी, उन्हे परीक्षा में पास कराने का आश्वासन देकर रकम तय की थी और इसके बाद सौदा तय होने के बाद सभी अभ्यर्थियों को लेकर बिहारीगढ़ के रिजार्ट में पहुंचा था।
पटवारी भर्ती परीक्षा धांधली में पकड़ा गया अभयराम निवासी पीतपुर लक्सर पिछले साल शिक्षक पद से सेवानिवृत्त हुआ था। वह अपने एक रिश्तेदार के जरिये राजपाल और संजीव दुबे से मिला। दोनों के साथ मिलकर उसने छह अभ्यर्थियों से प्रश्नपत्र उपलब्ध कराने के लिए रकम तय की थी।
दो लाख रुपये की रकम और सिक्योरिटी के लिए अभ्यर्थियों से लिए गए चेक बरामद हुए हैं। आरोपी को देहरादून स्थित भ्रष्टाचार निवारण कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया है।