सुसाइड नोट का हिस्सा…
‘सबको खुश रखने में…मैं किसी को खुश नहीं कर सका। मैंने अपने बेटे के साथ भी नाइंसाफी की। मैं उसे अच्छा बचपन नहीं दे सका और यहां तक कि उसके लिए एक घर भी नहीं बनवा सका। अब न देश के लिए उपयोगी हूं और न ही अपने परिवार के लिए।
वह अच्छा गायक है लेकिन, आर्थिक तंगी की वजह से मैं उसे आगे नहीं बढ़ा सका। प्रशासन से निवेदन है कि मेरा शव यहीं दफना दिया जाए। साथ ही मेरे परिवार या बेटे को इसकी सूचना न दी जाए क्योंकि मैं नहीं चाहता कि वह मेरी लाश को देखें। सुसाइड नोट में मृतक ने पीएम मोदी से अपने बेटे की मदद करने के लिए लिखा है। कहा कि है कि मेरे बेटे का ख्याल रखना…।
सिंगर है बेटा
सेवानिवृत्त एयरफोर्सकर्मी प्रयागराज के खुल्दाबाद स्थित होटल में शनिवार रात एक सेवानिवृत्त एयरफोर्सकर्मी ने आत्महत्या कर ली। मृतक दरंगा जिला के शांतिपुर निवासी पूर्व सैन्यकर्मी बीजन के तौर पर हुई है। वह 2002 में एयरफोर्स से कारपोरल पद से रिटायर हुए थे। बीजन ने शनिवार शाम होटल के कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या की। पुलिस को मौके से सुसाइड नोट मिला है। उनका बेटा होनहार गायक है और कुछ समय पहले ऐ टीवी रियलिटी शो का हिस्सा भी रह चुका है। उसके पिता बहुत कुछ करना चाहते थे, लेकिन नहीं कर पाए। सुसाइड नोट में भी उन्होंने अपने इस दर्द को बयों किया है और सही उनकी मौत का कारण भी बना।