डोईवाला- (जावेद हुसैन)- आदर्श औधोगिक स्वत्तयता सहकारिता समिति द्वारा सम्मान समारहो का आयोजन डोईवाला खण्ड विकास कार्यालय के कृषि मैदान में आयोजित किया गया जिसमें समिति द्वारा कई वरिष्ठ नागरिकों ओर पूर्व सेनिको को सम्मानित किया गया.
कार्यक्रम में मुख्य अथिति के रूप में पहुचे नैनीताल से भाजपा सांसद पूर्व मुख्यमंत्री भगत सिंह कोश्यारी ने कहा कि समिति समय समय पर ऐसे कार्यक्रमों का आयोजन करती रहती है. वरिष्ठ नागरिकों को सम्मान करना इस लिए भी जरूरी है कि हमे उनके किये हुए कार्यों से प्रेरणा मिलती है जिस प्रकार देश के लिए भारतीय सैनिकों ने अपने प्राणों की आहुति दी है, हमें उनका सम्मान करना चाहिए.
उत्तराखण्ड के भी कई सिपाहियों ने अपना बलिदान दिया है जिसे हम भुला नहीं सकते. समिति के मनोज नोटियाल ने कहा कि समिति समय समय पर हर वर्गों के लोगो को सम्मानित करती रहती है जिन्होंने क्षेत्र में कई अच्छे काम किये है.
कार्यक्रम की अध्यक्षता समिति की अध्यक्ष आशा कोठारी ने की व संचालन हरीश कोठारी ने किया सम्मानित होने वालों में डोईवाला शुगर कम्पनी के अधिशासी निदेशक मनमोहन सिंह रावत,विक्रम सिंह पुण्डीर, कर्म सिंह,दरपान सिंह बोरा,सोहन सिंह चौहान,भजन कोर,हरि सिंह भण्डारी, डॉ आर एस पाल, उषा धस्माना,भारत भूषण मर्तोलिया कोमल कन्नोजिया,लेखराम शास्त्री,बबिता धीमान,मनोज विश्वकर्मा,महेन्द्र भट्ट,सुरेन्द्र सिंह बिष्ठ,राजेन्द्र सिंह,शरीफ अहमद,सूरज चमोली,आर्यन शर्मा, शिवानी गुप्ता,कु0 संजना,अभिलाशा बिष्ट,मनप्रीत कोर,मन्दीप सिंह,आदि कई लोगों को सम्मानित किया गया.
कार्यक्रम में पूर्व सभासद गोपाल शर्मा ,मनवर नेगी,विजय शर्मा,नरेन्द्र सिंह नेगी,राहुल लोधी,मदनमोहन बिल्जवांन,नवीन चोधरी,रोहित छेत्री,ललित पन्त,प्रेम कुमार,राकेस लोधी,अरविंद शर्मा,सर्वजीत सिंह,लच्छी राम लोधी,दरपान बोरा,प्रवीण भट्ट,आशा सेमवाल,महेश कोठारी,तजेंद्र सिंह,राम गोपालशर्मा, सोनू गोयल,मनीष नेगी,सचिन मेहता,ओम प्रकाश,गुरदीप सिंह,शिला बहुगुणा,एकता गुप्ता आदि सेंकडो लोग मौजूद थे