ब्यूरो- हरीश रावत के नौ संकल्प राज्य की जनता के साथ क्रूर मजाक है ये कहना है भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अजय भट्ट का। भट्ट ने सीएम रावत पर आरोपों की झड़ी लगाते हुए कहा कि जिन हरीश रावत ने उत्तराखंड को अपने कारनामो से अनेक जख्म दिए हैं जनता उन्हें भूल नहीं सकती।
मुख्यमंत्री के रूप में रावत ने जिस तरह प्रदेश् को एक भ्रष्ट सरकार दी, महिलाओं को अपमान दिया, युवाओं को बेरोजगारी दी और यहाँ तक कि बेरोजगारी भत्ता बंद कर दिया, अनुसूचित जाति के विकास का पैसा अपने चहेतों में बाँट दिया, मलिन बस्तियों सहित नगर निकायों को उपेक्षित किया, राज्य को कंगाल कर दिया वही रावत अब किस मुंह से विकास की बात कर रहे है।