उत्तरकाशी में रविवार सुबह बड़ा हादसा हो गया। यमुनोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर सिलक्यारा से डंडालगांव तक निर्माणाधीन सुरंग का हिस्सा टूट गया है। सुरंग के अंदर करीब 40 मजूदर फंसे होने की सूचना है। हादसे पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भी अपनी नजर बनाए हुए हैं।
श्रमिकों ने की खाने की मांग
वहीं सिलक्यारा कंट्रोल रूम की ओर से बताया गया की वॉकी-टॉकी के थ्रू टनल में फंसे लोगों से संपर्क हुआ। सभी श्रमिकों की कुशलता बताई जा रही है। बता दें सुरंग में फंसे हुए श्रमिकों ने द्वारा खाने की मांग की है। जिन्हें पाइप के थ्रू ही खाना भिजवाया जा रहा है।
पाइपलाइन के जरिए की जा रही ऑक्सीजन की आपूर्ति
बता दें टनल में पानी की आपूर्ति के लिए बिछी पाइपलाइन के जरिए ऑक्सीजन की आपूर्ति की जा रही है। इसी पाइपलाइन के जरिए देर रात में रेस्क्यू टीम ने टनल में फंसे मजदूरों को खाने के लिए चने भेजे थे।
सीएम करेंगे घटनास्थल का स्थलीय निरीक्षण
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी सोमवार को उत्तरकाशी के सिलक्यारा के पास सुरंग से हुए भू धसाव की घटना का स्थलीय निरीक्षण करेंगे। इसके साथ ही राहत एवं बचाव कार्यों की समीक्षा भी करेंगे।