Big NewsDehradun

बड़ी खबर : एम्स से निगेटिव आई 24 कोरोना संदिग्धों की रिपोर्ट, दूसरी का इंतजार

breaking uttrakhand newsऋषिकेश : आज एम्स ऋषिकेश की ओर से जारी की गई रिपोर्ट में देहरादून के 24 सैंपलों की जांच रिपोर्ट नेगेटिव आई है। इसकी जानकारी कोरोना नोडल अधिकारी डॉ. दिनेश चैहान ने दी है। उन्होंने बताया कि दूसरी रिपोर्ट शाम को आएगी।

अच्छी बात यह रही कि पिछले दो दिनों में एक भी मामला सामने नहीं आया था। एम्स की ओर से जारी रिपोर्ट में भी अब तक 24 सैंपल की रिपोर्ट निगेटिव आ चुकी है। अब हल्द्वानी से आने वाली सैंपलों की जांच रिपोर्ट का इंतजार है। उसके आने के बाद ही स्थिति साफ हो पाएगी।

दो दिन पहले 101 मामलों की रिपोर्ट निगेटिव आई थी। उससे पहले भी 40 संदिग्धों की रिपोर्ट निगेटिव थी। इससे सरकार ने भी राहत कुछ रहत मिली होगी। स्वास्थ्य विभाग भी राहत की सांस ले रहा है। हालांकि अभी कई रिर्पोटें आनी बाकी रह गई हैं।

Back to top button