पिथौरागढ़ के ग्रामीण इलाकों में सेहत सवाल हुअा संजीदा
दूर-दराज के गांव वायरल की चपेट में
सड़क से दूरी बनी मुसीबत
इलाज का नही हुआ कोई मुक्कमल इंतजाम
पिथौरागढ़ – जिले के दूरस्थ इलाकों में सेहत का सवाल सुरसा के मुंह की तरह विकराल हो रहा है। जिले के दारमा रालम के बाद गोरीछाल ईलाके में भी वायरल बुखार ने अपने पांव पसार दिए हैं। दर्जनों गांवों में वायरल फैलने से कई लोग इसकी चपेट में आ चुके है। लेकिन रोग पर काबू पाने का फिलहाल कोई मुक्कमल इंतजाम नहीं हो पाया है। गंभीर बात ये है कि जिले के चामी, लुमती, मेतली, भटभता जैसे दूरस्थ गांवों में वायरल का प्रकोप फैला हुआ है। ये वो गांव है जिनके लिए सड़क एक ऐसा सपना है जो अलग राज्य बनने के बाद भी पूरा नही हुआ।