देहरादून : उत्तराखंड से एक बार फिर कोरोना को लेकर अच्छी खबर है। जी हां आज प्रदेश में तीन मरीज ठीक होने के बाद तीन और कोरोना मरीजों के ठीक होने की खबर है। ये जानकारी स्वास्थ्य विभाग ने हेल्थ बुलेटिन जारी कर दी है। जिसके बाद कुल ठीक हुए मरीजों की संख्या 45 हो गई है जो की उत्तराखंड के लिए राहत भरी खबर है।
बता दें कि उत्तराखंड में कुल 61 कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आए। जिनमें से 45 मरीज ठीक होकर घर चले गए हैं। उन्हें अब होम क्वारन्टीन किया गया है। वहीं अब प्रदेश में केवल 15 एक्टिव केस रह गए हैं।