Highlight : लोक सेवा आयोग की तरफ से अभ्यर्थियों को राहत, इस परीक्षा को लेकर दी ये छूट - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

लोक सेवा आयोग की तरफ से अभ्यर्थियों को राहत, इस परीक्षा को लेकर दी ये छूट

Sakshi Chhamalwan
2 Min Read
lok sewa ayog

उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ने जेल बंदीरक्षक भर्ती के तहत चल रही शारीरिक मापदंड व दक्षता परीक्षा के दौरान शनिवार ईद की वजह से परीक्षा से वंचित होने वाले उम्मीदवारों को राहत दी है।

लोक सेवा आयोग ने दी राहत

लोक सेवा आयोग ने कहा है कि अगर अभ्यर्थी ईद की वजह से परीक्षा में शामिल होने में असमर्थ हैं तो वह अन्य तिथियों पर परीक्षा दे सकते हैं। आयोग के सचिव जीएस रावत की ओर से जारी की गई सूचना के मुताबिक कारागार विभाग में जेल बंदीरक्षक परीक्षा के तहत शारीरिक मापदंड व शारीरिक दक्षता परीक्षा 17 अप्रैल से गढ़वाल व कुमाऊं में छह केंद्रों पर हो रही है।

22 अप्रैल को ईद-उल-फितर का पर्व है । ऐसे अभ्यर्थी जो कि ईद पर्व क कारण आवंटित परीक्षा केंद्रों पर पहुँचने में असमर्थ हैं। वह शारीरिक परीक्षा के लिए अलग-अलग निर्थारित तिथियों पर परीक्षा में शामिल हो सकते हैं।

इन तिथियों पर दे सकते हैं अभ्यर्थी परीक्षा

जानकारी के मुताबिक एसडीआरएफ जॉलीग्रांट देहरादून में 18 मई या 19 मई, 40वीं वाहिनी पीएसी रानीपुर हरिद्वार में 24 मई या 25 मई आईआरबी द्वितीय झाझरा देहरादून में चार या पांच मई, 31वीं वाहिनी पीएसी रुद्रपुर यूएसनगर में 29 अप्रैल या फिर एक मई, 46वीं वाहिनी पीएसी रुद्रपुर यूएसनगर में 16 या 17 मई और आईआरबी प्रथम बेलपड़ाव रामनगर में एक या दो मई को परीक्षा दी जा सकती है।

Share This Article
Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।