National : दिल्ली शराब घोटाले में सीएम केजरीवाल को राहत, राउज एवेन्यू कोर्ट ने दी जमानत   - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

दिल्ली शराब घोटाले में सीएम केजरीवाल को राहत, राउज एवेन्यू कोर्ट ने दी जमानत  

Renu Upreti
3 Min Read
Relief to Kejriwal in Delhi liquor scam
Relief to Kejriwal in Delhi liquor scam

दिल्ली शराब घोटाला मामले की जांच कर रही ईडी ने शुक्रवार को तेलंगाना के पूर्व सीएम केसीआर की बेटी के. कविता को गिरफ्तार किया था। के.कविता को ईडी की टीम दिल्ली लेकर आ गई है ताकि उनसे विस्तार से पूछताछ हो सके। एक तरफ जहां के. कविता की मुश्किलें बढ़ती नजर आ रही है तो वहीं दूसरी तरफ कोर्ट के आदेश के बाद सीएम अरविंद केजरीवाल राउज एवेन्यू कोर्ट पहुंचे। इस दौरान अरविंद केजरीवाल को दिल्ली शराब घोटाले मामले में कोर्ट ने जमानत दे दी है। अरविंद केजरीवाल के वकील रमेश गुप्ता ने कहा कि बेल बॉन्ड को कोर्ट ने स्वीकार कर लिया और अरविंद केजरीवाल को जमानत दे दी।

केजरीवाल को मिली जमानत

कोर्ट ने केजरीवाल को वापस जाने की इजाजत दे दी है। अरविंद केजरीवाल को 15 हजार के निजी मुचलके पर कोर्ट ने जमानत दे दी है। बता दें कि इससे पहले ईडी द्वारा अरविंद केजरीवाल को अब तक 8 बार समन भेजा जा चुका है, लेकिन पूछताछ के लिए अब तक एक बार भी अरविंद केजरीवाल ईडी के दफ्तर नहीं गए हैं। हाल ही में केजरीवाल ने ईडी के समन के खिलाफ कोर्ट का रूख किया था। अब इस मामले में राउज एवेन्यू कोर्ट से केजरीवाल को बड़ा झटका लगा है। कोर्ट ने केजरीवाल को बड़ा झटका लगा है। कोर्ट ने केजरीवाल को पेश होने को लेकर आदेश जारी किया था।

राउज एवेन्यू कोर्ट पहुंचे केजरीवाल

दरअसल दिल्ली के राउज एवेन्यू कोर्ट ने केजरीवाल के व्यक्तिगत पेशी से बचने की याचिका को खारिज करते हुए आज उन्हें कोर्ट में पेश होने के लिए कहा था। बता दें कि सीएम अरविंद केजरीवाल जब कोर्ट पहुंचे तो वहां की सुरक्षा व्यवस्था को बढ़ा दिया गया था। इस दौरान ईडी की तरफ से एएसजी एसवी राउज एवेन्यु कोर्ट पहुंचे। वहीं अरविंद केजरीवाल अपने वकील रमेश गुप्ता और पीए विभव के साथ कोर्ट पहुंचे थे। हालांकि अब लोकसभा चुनाव से पहले अरविंद केजरीवाल को कोर्ट की तरफ से बड़ी राहत दे दी गई है। हालांकि धारा 207 के तहत कोर्ट आगे की सुनवाई कर रही है।

Share This Article