भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी के लिए कोर्ट की तरफ से बड़ा राहत वाली खबर आई है। कोर्ट ने मोहम्मद शमी की पत्नी हसीन जहां के सभी दावों को खारिज करते हुए शमी के हित में फैसला सुनाया है। हसीन ने शमी से प्रति माह गुजारा भत्ता का मांग की थी जिसे कोर्ट ने ठुकरा दिया है।
गौरतलब है कि मोहम्मद शमी की पत्नी हसीन जहां ने कोलकाता के अलीपूर कोर्ट में एक अर्जी डाली थी कि शमी की तरफ से उन्हें गुजारा भत्ता के रूप में 7 लाख रुपए प्रति माह दिए जांए। उनकी इस अर्जी को जज नेही शर्मा ने खारिज कर दिया है। अब शमी को सिर्फ अपनी बेटी के लिए 80,000 रुपए प्रति माह गुजारा भत्ता देना होगा।
मोहम्मद शमी के वकील ने बताया कि शमी केस की शुरुआत से ही अपनी बेटी का पूरा खर्चा उठाने को तैयार थे। वहीं दूसरी और हसीन जहां के वकील इस फैसले से पूरी तरह नाखुश नजर आए। हसीन के वकील ने बताया कि हसीन अब हाईकोर्ट जाने की तैयारी कर रही है।
बता दें कि हसीन जहां ने मोहम्मद शमी पर मार-पीट, एक से ज्यादा महिलाओं के साथ अवैध संबंध जैसे कई आरोप लगाए थे। उन्होंने शमी पर मोहम्मद शमी पर मैच फिक्सिंग और धोखाधड़ा के आरोप भी लगाए थे। हसीन ने अपने फेसबुक अकाउंट पर कुछ दिनों पहले शमी के मार्कशीट और कुछ पर्सनल कागजातों की तस्वीर भी शेयर की थी। उनका कहना था कि शमी ने सभी कागजात नकली बनवाए हैं।
हसीन का ये भी कहना था कि शमी उन्हें जान से मार देना चाहते हैं और उनके परिवार का हर एक सदस्य उनके साथ मारपीट करता है। वहीं इस मामले पर मोहम्मद शमी का कहना था कि कोई तीसरा व्यक्ति उनके घर को बर्बाद करना चाहता है।