बृजभूषण शरण सिंह पर आरोप लगाकर एफआईआर दर्ज कराने वाली एक नाबालिग ने अपनी शिकायत वापस ले ली है। जानकारी मिल रही है कि नाबागिल ने कहा है कि उसके साथ बृजभूषण शरण सिंह ने कभी भी कोई यौन उत्पीड़न नहीं किया है।
POCSO केस की पीड़ित ने शिकायत ली वापस
मीडिया रिपोर्ट में मिली जानकारी के अनुसार POCSO केस की पीड़ित ने अपना केस पटियाला हाउस कोर्ट और कनॉट प्लेस थाने से वापस ले लिया है। नाबालिग महिला पहलवान ने कहा कि उनके साथ बृजभूषण शरण सिंह ने कभी यौन उत्पीड़न नहीं किया।
सांसद बृजभूषण को मिली राहत
बता दें कि दिल्ली के कनॉट प्लेस थाने में रेसलिंग फेडरेशन के पूर्व अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ दर्ज दो एफआईआर में यौन शोषण की मांग, छेड़छाड़ के कम से कम 10 मामलों की शिकायत है। शिकायत में 10 ऐसे मामलों का जिक्र है जिसमें छेड़छाड़ की शिकायत की गई है। हालांकि अब एक नाबालिग के अपनी शिकायत वापस लेने से सांसद बृजभूषण को बड़ी राहत मिली है।