highlight

उत्तराखंड कोरोना से राहत जारी, आज आए 163 नए मामले, आठ की मौत

aiims rishikesh

देहरादून। सूबे में आज कोरोना 163 नए मामले सामने आए हैं। प्रदेश के विभिन्न चिकित्सालयों में आठ लोगों ने दम तोड़ा और जबकि 323 लोग कोरोना से जंग जीतने के बाद डिस्चार्ज भी किए गए हैं। अब राज्य में एक्टिव केस महज 2964 रह गए हैं। स्वास्थ्य विभाग की हेल्थ रिपोर्ट के मुताबिक राज्य में अब तक कोरोनावायरस 329807 मामले सामने आए हैं जिनमें से 323004 लोग स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हो चुके हैं जबकि मौत का आंकड़ा 7044 तक पहुंचा है।
पिछले 24 घंटों में अल्मोड़ा में 12, बागेश्वर में 4, चमोली में 9, चंपावत में 2, देहरादून में 60, हरिद्वार में 9, नैनीताल में 11, पौड़ी गढ़वाल में 5, पिथौरागढ़ में 4, रुद्रप्रयाग में 2, टिहरी गढ़वाल में 6, उधम सिंह नगर में 26 और उत्तरकाशी में 13 नए मामले सामने आए हैं।

aiims rishikesh

Back to top button