देहरादून के रायपुर में हैवान बने पिता ने इंसासनीयत की सारी हदें पार करते हुए पिता-पुत्री के रिश्ते को शर्मसार कर दिया है। मां की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी पिता को अरेस्ट कर लिया है।
पिता ने बनाया अपनी ही बेटी को हवस का शिकार
दरअसल मामला है कि पिता अपनी ही नाबालिग बेटी को हवस का शिकार बनाता रहा। पीड़िता ने अपनी मां को घटना की जानकारी दी। पीड़िता की मां की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी पिता के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है। मामला रायपुर थाने के सौड़ा सरोली चांदनी चौक का है।
एयर फोर्स में है आरोपी
पुलिस द्वारा दी जानकारी के मुताबिक आरोपी एयर फोर्स में चौथी श्रेणी का कर्मचारी है। वर्तमान में आरोपी की तैनाती दिल्ली में है। महिला ने तहरीर में बताया कि इन दिनों उसका पति छुट्टी में घर आया हुआ था। उसने मौका देखकर उसकी 17 साल की बेटी को डरा धमकाकर उसके साथ दुष्कर्म किया।
पीड़िता की मां ने तहरीर
पीड़िता ने घटना के बाद अपनी मां को आपबीती सुनाई। जिसके बाद आरोपी घर से फरार हो गया। पीड़िता ने बताया की पूर्व में भी उसके पिता ने उसके साथ दुष्कर्म किया और जान से मारने की धमकी देकर किसी को न बताने को कहा। डर के कारण पीड़िता ने उस वक्त ये बात किसी को नहीं बताई।
पुलिस ने किया गिरफ्तार
पीड़िता की मां की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी व्यक्ति के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया है।