बॉलीवुड इंड्रस्ट्री की दिग्गज अभिनेत्री रेखा कई सुपरहिट फिल्में दे चुकी है। फिल्मों के बाद वो अब सीरियल में एहम भूमिका निभा रही है। टीवी शो ‘गुम हैं किसी के प्यार में’ काफी फेमस शो है। जब ये सीरियल शुरू हुआ था तो अभिनेत्री रेखा ने इस शो की कहानी और किरदारों का परिचय दिया था।
जब भी शो में नया मोड़ आता था तब रेखा की सीरियल में एंट्री होती थी। शो में लम्बा लीप आएगा। जिससे कहानी नए सिरे सें शुरु होगी। ऐसे में बॉलीवुड सुपरस्टार रेखा भी शो में एंट्री लेकर दर्शकों को एंटरटेन करेंगी।
शो से जुडे़गी रेखा
स्टार प्लस में आने वाला शो ‘गुम है किसी के प्यार में’ पुरानी पीढ़ी के साथ युवा पीढ़ी के द्वारा भी पसंद किया जाता है। ऐसे में अभिनेत्री रेखा शो का दोबारा से हिस्सा बनने जा रही है। बता दें की अभिनेत्री इस शो से पहले से ही जुडी हुई है।
तीसरी बार सुपरस्टार रेखा स्टारप्लस के इस शो ‘गुम है किसी के प्यार में’ से जुड़ेंगी। रेखा के इस शो से जुड़ने से दर्शकों द्वारा शो को काफी पसंद किया गया।
दर्शक है काफी उत्साहित
रेखा के इस शो में दोबारा वापसी करने से दर्शक काफी उत्साहित है। ये शो ट्विस्ट और टर्न से भरपूर है। इस बार भी रेखा शो के नए अभिनेताओं का परिचय देंगी। बता दें इस सीरियल को प्रोड्यूस पिया बाजपेयी, राजेश राम सिंह, प्रदीप कुमार और शाइका परवीन द्वारा किया गया है। सीरियल सोमवार से रविवार स्टारप्लस चैनल पर आठ बजे शुरू होगा।