highlight

आवार जानवर के कारण आपस में टकराई रेखा आर्य के काफिले की गाड़ियां, बाल-बाल बचीं मंत्री

हल्द्वानी से सोमेश्वर जा रहीं कैबिनेट मंत्री रेखा आर्या के काफिले के आगे लावारिस जानवर के आने के कारण उनके काफिले की पांच गाड़ियां आपस में टकरा गई। जिस से मंत्री रेखा आर्य बाल-बाच बची।

आपस में टकराई रेखा आर्या के काफिले की गाड़ियां

कैबिनेट मंत्री रेखा आर्या की फ्लीट के आगे अचानक से एक लावारिस जानवर आ गया। जिस कारण उनके काफिले की गाड़ियां आपस में टकरा गई। जिस से दो गाड़ियां क्षतिग्रस्त हो गईं। इस हादसे में नगर निगम का चालक घायल हो गया। एकाएक तेजी से ब्रेक लगने के कारण मंत्री को भी झटका लगा। लेकिन कोई बड़ा हादसा होने से टल गया।

हल्द्वानी से सोमेश्वर जा रहीं थी मंत्री रेखा आर्य

मिली जानकारी के मुताबिक मंत्री रेखा आर्य हल्द्वानी से सोमेश्वर जा रहीं थी। इसी दौरान ये हादसा हो गया। बताया जा रहा है कि ये हादसा खैरना से गरमपानी के बीच हुआ है। मंत्री के काफिले में शामिल दो गाड़ियों को क्षतिग्रस्त होने के कारण वापस भेज दिया गया है।

दो दिन पहले भी पलट गई थी मंत्री के काफिले की गाड़ी

बता दें कि दो दिन पहले भी मंत्री के काफिले की गाड़ी हादसे की शिकार हो गई थी। बुधवार को काशीपुर से नैनीताल आते समय कैबिनेट मंत्री के काफिले की एक गाड़ी पलट गई थी। हालांकि इस दौरान किसी को गंभीर चोटें नहीं आई और गाड़ियों को भी नुकसान नहीं पहुंचा था।

Yogita Bisht

योगिता बिष्ट उत्तराखंड की युवा पत्रकार हैं और राजनीतिक और सामाजिक हलचलों पर पैनी नजर रखती हैंं। योगिता को डिजिटल मीडिया में कंटेंट क्रिएशन का खासा अनुभव है।
Back to top button