Almorahighlight

अल्मोड़ा में सहकारिता मेले में पहुंची मंत्री रेखा, स्थानीय उत्पादों का किया निरीक्षण

अंतरराष्ट्रीय सहकारिता वर्ष के मौके पर अल्मोड़ा के सिमकनी ग्राउंड में रविवार को मंत्री रेखा आर्या सहकारिता मेले में शामिल हुई। उन्होंने विभिन्न सरकारी विभागों, योजनाओं, हस्तशिल्प, हथकरघा और स्थानीय उत्पादों के स्टालों का निरीक्षण किया। मंत्री ने स्टॉल संचालकों से संवाद कर विभिन्न उत्पादों की जानकारी ली।

मंत्री ने किया स्थानीय उत्पादों के स्टालों का निरीक्षण

कैबिनेट मंत्री रेखा आर्या ने अपने संबोधन में कहा कि यह मेला स्थानीय उत्पादों को संरक्षण और प्रोत्साहन के साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वदेशी अभियान की भावना के अनुरूप है। मंत्री रेखा आर्या ने कहा कि सहकारिता ने प्रदेश के ग्रामीण क्षेत्रों की आर्थिकी को मजबूती दी है और इसके माध्यम से गांव-शहर की महिलाएं तेज़ी से सशक्त हो रही हैं।

10 लाख के ऋण चेक किए वितरित

मंत्री ने कहा कि सहकारिता मेले का उद्देश्य स्थानीय कला, उत्पादों, महिला सशक्तिकरण और स्वरोजगार के प्रयासों को मंच देना है, जिससे प्रदेश के ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में नई आर्थिक संभावनाएं सृजित हो सकें। कार्यक्रम के दौरान मंत्री ने ग्रामीणों को पशुपालन, डेयरी, कुकुट पालन जैसे कार्यों के लिए 10 लाख रुपए के ऋण चेक वितरित किए गए।

Sakshi Chhamalwan

Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।
Back to top button