देशभर में 21 सितम्बर यानी सोमवार से जीएसटी (GST) की नई दरें लागू होने जा रही हैं। इसे लेकर उत्तराखंड की कैबिनेट मंत्री रेखा आर्या ने कहा कि यह फैसला खास तौर पर मध्यम और गरीब वर्ग के लिए बड़ी राहत साबित होगा।
रसोई खर्च घटने से महिलाओं को मिलेगी राहत: मंत्री
रेखा आर्या ने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा जीएसटी के स्लैब में किए गए बदलाव से महंगाई कम होगी और आम परिवारों की क्रय शक्ति में इजाफा होगा। मंत्री ने बताया कि रसोई और घर का खर्च घटने से महिलाओं के हाथ में ज्यादा पैसा बचेगा, जिससे उनके परिवार की आर्थिक स्थिति मजबूत होगी।
स्थानीय उद्योगों को मिलेगा प्रोत्साहन
मंत्री ने आगे कहा कि नई दरों से देशवासी स्वदेशी उत्पादों की ओर और अधिक आकर्षित होंगे। इससे न केवल स्थानीय उद्योगों को प्रोत्साहन मिलेगा, बल्कि देश की अर्थव्यवस्था भी दीर्घकाल में मजबूत होगी। उन्होंने कहा कि भारतीय उद्योग जगत को इससे नई ऊर्जा मिलेगी और आत्मनिर्भर भारत के लक्ष्य को गति मिलेगी।
ये भी पढ़ें: GST का नया स्लैब: राहत या आफत?, क्या-क्या होगा सस्ता? कौन सी चीज़ें होंगी महंगी?
सीएम दे चुके हैं जनजागरूकता अभियान चलाने के निर्देश
बता दें सीएम धामी भी वर्चुअल माध्यम से प्रदेश के मंत्रियों, विधायकों और अन्य जनप्रतिनिधियों के साथ संवाद कर चुके हैं। जिसमें उन्होंने सभी जनप्रतिनिधियों से कहा कि वे 22 से 29 सितंबर तक अपने-अपने क्षेत्रों में जागरूकता कार्यक्रम चलाएं। इस दौरान प्रभारी मंत्री अपने-अपने जिलों और विधायक अपनी-अपनी विधानसभा क्षेत्रों में इस अभियान का नेतृत्व करेंगे।
ये भी पढ़ें: 22 सितंबर से लागू होंगी नई GST दरें, CM ने दिए जागरूकता अभियान चलाने के निर्देश