हल्द्वानी: महिला, बाल विकास एवंम पशुपालन मंत्री रेखा आर्य ने पहाड़ी जिलों में पशुओं में कृत्रिम गर्भाधान करने वाली महिलाओं को स्कूटी वितरित की। एफटीआई सभागार में आयोजित कार्यक्रम में महिला बाल विकास एवं पशुपालन मंत्री रेखा आर्य ने राज्य में बेहतर पशुपालन व्यवस्था को बढ़ावा देने के लिए कृत्रिम गर्भाधान करने का प्रशिक्षण ले चुकी 14 महिला पशु सेविकाओं को स्कूटी वितरित की.
साथ ही पहाड़ के दूरस्थ क्षेत्र में जाकर कृत्रिम गर्भाधान करने वाली महिलाओं को गर्भाधान करने में प्रोत्साहन राशि की घोषणा भी की। गौरतलब है कि पशुपालन विभाग द्वारा 9 पहाड़ी जिलों के 35 ब्लॉक के 100 स्थानों पर पशु सेवक सेविकाओं के माध्यम से न सिर्फ कृत्रिम गर्भाधान कराया जा रहा है, बल्कि मिल्क कलेक्शन का काम भी किया जा रहा है।