देहरादून। उत्तराखंड की राज्य मंत्री रेखा आर्या के नाम से फर्जी फेसबुक अकॉउंट ऑपरेट हो रहा है। इस अकॉउंट से लोगों को आपत्तिजनक संदेश भी भेजे जा रहें हैं। इस बात की जानकारी खुद रेखा आर्या ने दी है। रेखा आर्या ने देहरादून के एसएसपी को एक लेटर भेज कर इस संबंध में जानकारी दी है। रेखा आर्या ने 30 अप्रैल को भेज पत्र में लिखा है कि, ‘कल रात्रि से मेरे फेसबुक मित्रों को कुछ आपत्तिजनक संदेश भेजे जा रहें हैं।’ रेखा आर्या की माने तो उनके नाम से ये फर्जी फेसबुक अकाउंट बनाए गए हैं।
रेखा आर्या ने इस संबंध में पुलिस से कार्रवाई की मांग की है।
गौरतलब है कि कुछ दिनों पहले रेखा आर्या का इंस्टाग्राम अकॉउंट भी हैक हो गया था।