सेना भर्ती के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया समाप्त हो चुकी है। सेना के रिकार्ड के मुताबिक भर्ती के लिए 40 हजार से अधिक युवाओं ने रजिस्ट्रेशन कराया है। सुदूरवर्ती व विषम भौगोलिक परिस्थितियों के बावजूद पिथौरागढ़ जिले के 8556 युवाओं ने भर्ती के लिए रजिस्ट्रेशन कराया है। तराई के ऊधम सिंह नगर जिले से 8400 युवाओं ने रजिस्ट्रेशन कराया है। अल्मोड़ा जिले के 8300 युवाओं ने सेना से जुड़ने की इच्छा रखकर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन किया है। इसके अलावा चम्पावत जिले के 4050 युवा, नैनीताल के 6000 व बागेश्वर के 4500 युवाओं ने ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन किया है।
प्रशासन व सेना की तैयारियां तेज
हल्द्वानी स्टेशन में होने वाली भर्ती रैली के लिए प्रशासन व सेना की तैयारियां तेज हो गई हैं। थल सेना कार्यालय अल्मोड़ा व पिथौरागढ़ भर्ती मेला आयोजित करा रहा है। 8 से 13 अक्टूबर तक होने वाली रैली में सैनिक जीडी, सैनिक तकनीकि, सैनिक नर्सिग सहायक, सैनिक क्लर्क/एसकेटी व सैनिक ट्रेडसमैन युवाओं को भर्ती किया जाना है। अल्मोड़ा के कर्नल बिनेश नायर व पिथौरागढ़ के कर्नल संदीप मदान ने बताया कि तीन अक्टूबर से उनकी टीम हल्द्वानी में ही रहकर तैयारियों की समीक्षा करेगी।
सेना भर्ती मेला
दिनांक जनपद
8 अक्टूबर बागेश्वर
9 अक्टूबर अल्मोड़ा
10 अक्टूबर ऊधम सिंह नगर
11 अक्टूबर नैनीताल
12 अक्टूबर पिथौरागढ़
13 अक्टूबर चम्पावत