रूड़की : जहां एक ओर केंद्र और राज्य सरकार द्वारा गरीब व असहाय लोगों के लिए आयुष्मान भारत योजना आम लोगों के लिए चलाई गई थी जिसका लाभ शहर की जनता को नही मिल पा रहा है जिससे शहर की जनता को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
आपको बता दें कि रूड़की के आई क्यू आंखों के अस्पताल में आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत कार्डधारकों का मोतियाबिंद, काला मोतिया व आंखों से संबंधित सभी ऑपेरशन निशुल्क किये जाते हैं। जिसको लेकर दो दिन पहले मंगलौर कस्बे में एक कैम्प लगाया गया था जिसमें 50 से 60 मरीजों का रजिस्ट्रेशन किया गया था और आज अस्पताल में ऑपरेशन के लिए बुलाया गया था।
मरीज के परिजन ने बताया कि रजिस्ट्रेशन के दौरान उनसे जांचों के नाम से साढ़े पांच सौ रुपये भी लिए गए थे। आज जब ये लोग ऑपरेशन कराने के लिए अस्पताल में पहुंचे तो अस्पताल के डॉक्टरों ने उनका ऑपरेशन करने से मना कर दिया। परिजनों ने आरोप लगाया कि अस्पताल कर्मचारियों ने मरीजों के साथ बदतमीजी भी की।
वहीं इस पूरे मामले पर अस्पताल के डॉक्टर गौरव शर्मा का कहना है कि सरकार द्वारा जो आयुष्मान योजना चलाई गई थी किसी कारण से उसे आज बंद कर दिया गया है. साथ ही अस्पताल कर्मियों द्वारा मरीजों के साथ की गई बदतमीजी पर डॉक्टर ने माफी मांगी और कहा कि मरीजों से जो शुल्क लिया गया था वो जांचों के लिए लिया गया था. साथ ही सरकार से ये अपील भी की ये योजना दोबारा चलाई जाए जिससे लाभार्थियों को इसका लाभ मिल सके।