टिहरी। डायरेक्टर जनरल ऑफ मिलिट्री ऑपरेशन (डीजीएमओ) बनने के बाद लेफ्टिनेंट जनरल अनिल कुमार भट्ट पहली बार अपने गांव पहुंचे हैं। वे यहां घंडियाल धार गांव में एक सप्ताह चलने वाली जात पूजा में शामिल होंगे। देश के डीजीएमओ लेफ्टिनेंट जनरल अनिल सुबह करीब साढ़े दस बजे उत्तराखंड के कीर्तिनगर पहुंचे। यहां से वे कार से टिहरी गढ़वाल स्थित अपने गांव खतवाड़ में होने वाले घंटाकर्ण मेले में भाग लेने रवाना हो गए। उनके आने की सूचना से गांव में उल्लास का माहौल है। जगह-जगह उनका भव्य स्वागत किया जा रहा है। गौरतलब है कि भट्ट का परिवार मसूरी में जाकर बस गया था और उनका बचपन वहीं बीता है लेकिन वे इष्ट देवता की पूजा करने खतवाड़ स्थित अपने गांव आते रहे हैं।