उत्तराखंड में मौसम एक बार फिर बदलने वाला है। मौसम वैज्ञानिक विक्रम सिंह ने बताया कि अगले आने वाले 3 दिनों में प्रदेश में मौसम एक बार फिर करवट बदल सकता है। मौसम विभाग ने अगले 3 दिन उत्तराखंड में रेड अलर्ट जारी किया है।
मौसम वैज्ञानिक विक्रम सिंह ने बताया कि अगले आने वाले 3 दिनों में उत्तराखंड के पहाड़ी क्षेत्रों में भारी हिमपात होगा तो वहीं मैदानी क्षेत्रों में हल्की बारिश के साथ ही तापमान में गिरावट देखने को मिलेगी। साथ ही मौसम वैज्ञानिक विक्रम सिंह ने बताया कि प्रशासन को अवगत करा दिया है कि अगले आने वाले थे 3 दिनों तक प्रदेश में मौसम खराब रहेगा साथ ही टूरिस्ट प्लेस पर जमकर बर्फबारी होगी, जिसके बाद सड़कों पर हिमपात जमने की संभावना है इसलिए किसी तरीके का रोड जाम ना हो उसके लिए पहले से ही प्रशासन को मौसम विभाग द्वारा बता दिया गया है।