देहरादून : बीते कई दिनों से उत्तराखंड में बारिश का कहर जारी है। कई जिलों में रास्ते अवरुद्ध हैं। वहीं चारधाम यात्रा बाधित हो रखी है। चारधामों के रास्ते कई जगहों पर बंद पड़े हैं जिनको खोलने का काम जारी है। वहीं लोगों को अब और भी ज्यादा सतर्क रहने की जरुर है। जी हां क्योंकि मौसम विभाग ने दो जिलों को छोड़कर 11 जिलों केलिए रेड़ अलर्ट जारी किया है। बता दें कि राज्य आपातकालीन परिचालन केंद्र ने आज अल्मोड़ा और उत्तरकाशी को छोड़कर बाकी 11 जिलों में भारी से भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है जिसको देखते हुए जिला प्रशासन और लोगों को सतर्क रहने की जरुरत है। केंद्र की ओर से संबंधित जिलों के जिलाधिकारियों से अलर्ट रहने के निर्देश दिए गए हैं। वहीं एसडीआरएफ सतर्क हो गई है।
आपको बता दें कि मौसम विभाग ने बुधवार को 11 जिलों के लिए भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी कर दिया गया। मौसम विभाग के अनुसार गुरुवार को 11 जिलों के कुछ हिस्सों में भारी बारिश हो सकती है। जबकि कहीं-कहीं बिजली भी गिरने की संभावना है।