देहरादून : उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने राज्य के विभिन्न विभागों में समूह ग के अंतर्गत स्नातक स्तरीय भर्ती परीक्षा 2020 के लिए नोटिफिकेशन 6 नवंबर 2020 को जारी की गई थी। वहीं नोटिफिकेशन के मुताबिक़ इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 10 नवंबर से 24 दिसंबर 2020 तक थी लेकिन इसे बढ़ा दिया गया है। अब आवेदन की अंतिम तिथि 8 जनवरी तक बढ़ी दी गई है। वहीं इसके लिए आवेदन शुल्क 26 दिसंबर 2020 तक जमा किया जा सकता है।
पदों की कुल संख्या – 854 पद
इन पदों पर भर्ती
- पोस्ट कोड 520/454-सहायक समाज कल्याण अधिकारी- 35 पद
- पोस्ट कोड 122/454-छात्रावास अधीक्षक-03 पद
- पोस्ट कोड 526/012-सहायक समीक्षा अधिकारी- 01 पद
- पोस्ट कोड 526/024-सहायक समीक्षा अधिकारी- 02 पद
- पोस्ट कोड 485/652-सहायक चकबंदी अधिकारी – 04 पद
- पोस्ट कोड 604/673-संवीक्षक – 01 पद
- पोस्ट कोड 599/673-अभिभावक सह डाटा एंट्री ऑपरेटर – 09 पद
- पोस्ट कोड 187/201 से 187/213-ग्राम पंचायत विकास अधिकारी – 292 पद
- पोस्ट कोड 641/689-पर्यवेक्षक (महिला केवल) – 34 पद
- पोस्ट कोड – 296/455- मैट्रन केयर सह हॉस्टल इंचार्ज- 16 पद
- पोस्ट कोड – 550/820- सहायक परिचर- पद 06
- पोस्ट कोड – 513/406 – सहायक प्रबंधक उद्योग-70 पद
- पोस्ट कोड – 190/101 से 190/113 ग्राम विकास अधिकारी- 381 पद
महत्वपूर्ण तारीखें
विज्ञापन की तिथि: 06-11-2020
ऑनलाइन आवेदन करने की तिथि शुरू: 10-11-2020
ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि: 24 दिसंबर थी जिसे 8 जनवरी तक बढ़ा दिया गया है।
शुल्क भुगतान की अंतिम तिथि: 26-12-2020
लिखित परीक्षा की संभावित तिथि: मई, 2021
UKSSSC ग्रेजुएट लेवल भर्ती के लिए आवेदन कैसे करें :
इच्छुक उम्मीदवार UKSSSC की आधिकारिक वेबसाइट https://www.aai.aero/ के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
शैक्षिक योग्यता
कैंडिडेट्स को किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय /संस्थान से स्नातक या समकक्ष परीक्षा पास होनी चाहिए.
आयु सीमा
इन पदों पर अप्लाई करने वाले कैंडिडेट्स की न्यूनतम आयु 21 वर्ष और अधिकतम आयु 42 वर्ष होनी चाहिए. उत्तराखंड के आरक्षित वर्ग के कैंडिडेट्स को सरकार के नियानुसार छूट प्रदान की जायेगी.
आवेदन शुल्क
जनरल/उत्तराखंड ओबीसी के लिए:300
उत्तराखंड एससी/एसटी और पीडब्ल्यूडी के लिए: 150
आवेदन कैसे करें?
कैंडिडेट्स इन पदों की भर्ती परीक्षा 2020 के लिए ऑनलाइन आवेदन करें. इसके लिए वे उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर 8 जनवरी 2020 के पहले आवेदन करें.