Big NewsDehradun

उत्तराखंड में टूटा अब तक का रिकॉर्ड, आज आए 2100 से ज्यादा मामले, देहरादून में स्थिति खराब

uttarakhand corona

देहरादून : उत्तराखंड में आज मंगलवार को एक बार फिर से कोरोना का महा विस्फोट हुआ. बता दें कि बीते दिन 1200 से ज्यादा मामले सामने आए थे तो वहीं आज कोरोना मरीजों के आंकड़ों में बहुत ज्यादा बढो़तरी हुई है जिससे एक बार फिर से स्वास्थ्य विभाग में  हड़कंप मच गया है। बता दें कि आज मंगलवार को कोरोना के 2127 मामले सामने आए हैं. वहीं पिछले 24 घंटे में  एक कोरोना मरीज की मौत हुई है। आपको बता दें कि आज 416 कोरोना के मरीज ठीक होकर घर लौटे हैं। वहीं बीते 24 घंटे में कोरोना के 2127 मामले सामने आने के बाद राज्य में अब कोरोना के 6603 एक्टिव केस रह गए हैं।

आपको बता दें कि आज मंगलवार को अल्मोडा़ में 43, बागेश्वर में 4, चमोली में 25, चंपावत में 26, देहरादून में 991, हरिद्वार में 299, नैनीताल में 451, पौड़ी गढ़वाल में 48, पिथौरागढ़ में 30, रूद्रप्रयाग में 13, टिहरी गढ़वाल में 35, उधम सिंह नगर में 189, उत्तरकाशी में 13 मामले सामने आए हैं जिसके बाद प्रदेश में कुल मरीजों का आंकड़ा 354304 तक पहुंच गया है। वहीं प्रदेश में अब तक कुल 7430 कोरोना मरीजों की मौत हो चुकी है।

दून अस्पताल को किया कोविड अस्पताल में तब्दील

देहरादून में स्थिति खराब होती जा रही है। फरवरी में चुनाव है और भीड़ जुटने की संभावना है ऐसे में अगर कोई सख्त कदम ना उठाए गए तो हालात और खराब हो सकते हैं। देहरादून में स्थिति सबसे ज्यादा खराब है। आज देहरादून में 991 मामले सामने आए हैं। वहीं एक की मौत हुई है। देहरादून में चिकित्सा सुविधाएं चाक चौबंद करने की जरुरत है। दून अस्पताल को तो पहले ही कोविड अस्पताल में तब्दील किया गया है।

uttarakhand corona

Back to top button