Business : शेयर बाजार में मंगलवार को रिकॉर्डतोड़ तेजी, सेंसेक्स 69, 306 और निफ्टी 20,813 के पार - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

शेयर बाजार में मंगलवार को रिकॉर्डतोड़ तेजी, सेंसेक्स 69, 306 और निफ्टी 20,813 के पार

Reporter Khabar Uttarakhand
2 Min Read
Record breaking rise in the stock market on Tuesday, Sensex crossed 69, 306 and Nifty crossed 20,813.

शेयर बाजार में सोमवार की जबरदस्त बढ़त के बाद मंगलवार को भी रिकॉर्डतोड़ तेजी जारी है। बाजार के प्रमुख इंडेक्स हफ्ते के दूसरे कारोबारी दिन भी नए ऑल टाइम हाई पर पहुंचे। इस दौरान बीएसई सेंसेक्स पहली बार 69, 306 और निफ्टी 20,813 के पार पहुंचा।

फिलहाल सेंसेक्स 297.70 (0.43%) अंको के तेजी के साथ 69,190.86 के स्तर पर जबकि निफ्टी 101.11 (0.49 %) अंक मजबूत होकर 20,787.90 के लेबल पर कारोबार कर रहा है।

घरेलू निवेशकों ने 4,797 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे

बीएसई पर लिस्टेड कंपनियों का कुल मार्केट कैप भी 344 लाख करोड़ रूपए के रिकॉर्ड लेवल को पार कर गया। सोमवार को बीएसई सेंसेक्स 1383 अंक मजबूत होकर 68,865 पर बंद हुआ। वैश्विक बाजार पर एशियाई बाजार आज गिरावट के साथ खुले। हाल की तेजी के बाद वॉल स्ट्रीट के शेयर में कमजोरी आई। विदेशी पोर्टउफोलियो निवेशकों ने पिछले सत्र के दौरान शुद्ध आधार पर 2,073 करोड़ रुपए के भारतीय शेयर खरीदे। घरेलू संस्थागत निवेशकों ने 4,797 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे।

निफ्टी आईटी में 0.60 फीसदी गिरावट

एनएसई के 14 में से 15 सेक्टर हरे निसान में कारोबार करते दिखे। निफ्टी बैंक, निफ्टी एफएमसीजी, निफ्टी कंज्यूमर डयुरेबल्स औरक निफ्टी ऑयल एंड गैस क्रमश: 0.66 फीसदी, 0.46 फीसदी, 0.44 फीसदी और 0.77 फीसदी की बढ़त के साथ एनएसई प्लेटफॉर्म से बेहतक प्रदर्शन करते दिखे। हालांकि निफ्टी आईटी में 0.60 फीसदी गिरावट दिखी।

अदाणी पोर्ट्स के शेयर को सबसे ज्यादा फायदा

निफ्टी के शेयरों में अदाणी पोर्ट्स का शेयर सबसे अधिक लाभ में रहा और कंपनी का शेयर 4.48 प्रतिशत उछलकर 918 रुपये पर पहुंच गया। अदाणी एंटरप्राइजेज, बीपीसीएल, एक्सिस बैंक और महिंद्रा एंड महिंद्रा के शेयर 4.10 प्रतिशत तक चढ़ गए।  

TAGGED:
Share This Article